Prime Minister Narendra Modi left on Tuesday to attend the 11th BRICS Summit. PM Modi is participating in the BRICS summit for the sixth time..Note that the BRICS summit is being held in Brazil from 13-14 November with the theme "Economic Growth for an Advanced Future". According to media reports, during the summit, Modi will hold separate bilateral talks with Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping. Modi will participate in the closing of the BRICS Business Forum and both the BRICS main sessions and the closing ceremony.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। पीएम मोदी छठी बार ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं..बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवम्बर को ब्राजील में आयोजित हो रहा है उसकी थीम ‘‘उन्नत भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’’ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समिट के दौरान मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी का ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन और ब्रिक्स के मुख्य सत्र और समापन समारोह दोनों में हिस्सा लेंगे।
#PMModi #BRICSummit #BRICSSummitInBrazil